नीमच जिले में चंबल नदी में रेती के अवैध उत्खनन पर सोमवार को जिला प्रशासन ने बडी कार्रवाई की है। मनासा एसडीएम किरण आंजना, तहसीलदार मुकेश निगम, खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर सहित पूरी टीम ने खानखेडी, राजपुरा क्षेत्र में चंबल नदी में छापेमार कार्रवाई की। कुंडला, खानखेडी में एक फाइटर मशीन, राजपुरा क्षेत्र से दो फाइटर व दो छोटी नाव जब्त की। कुल पांचो फाइटर व नाव को चंबल नदी में ही डूबोकर नष्ट किया।