नीमच। जिले की मनासा तहसील के मोकड़ी गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। गांव की 17 वर्षीय बिंदिया पिता राधेश्याम बंजारा की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बिंदिया के पिता राधेश्याम और माता रामदेवरा दर्शन करने के लिए गए थे, आज सुबह बिंदिया का शव कुएं से निकाला गया। गांव में मातम छा गया है।
मन्नत मांगने गए माता-पिता, पीछे टूटा दुखों का पहाड़--
बताया जा रहा है कि मृतका बिंदिया के माता-पिता राजस्थान के रामदेवरा मंदिर में उसके लिए मन्नत मांगने गए थे। लेकिन किसे पता था कि जिस बेटी के लिए वे आशीर्वाद मांग रहे हैं, वही बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। जैसे ही यह खबर माता-पिता तक पहुंची, वे बेसुध हो गए और तत्काल गांव लौटने निकल पड़े।
गांव में मातम का माहौल है, हर किसी की आंखें नम हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिंदिया होनहार और हंसमुख स्वभाव की बच्ची थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।