चाकूबाजी करना पाप है... पुलिस हमारी बाप है...
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 7, 2025, 2:16 pm

उज्जैन में दो दिन पहले महाकाल दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने बदमाश पुलिस ने दबोच लिया. मामले में उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में लिया तो पता चला उन्होंने दहशत फैलाने के लिए लोगों पर हमले किए थे. जानकारी के बाद देवासगेट पुलिस ने सोमवार रात लंगड़ाती हालत में तीनों का जुलूस निकालकर नारा लगवाया चाकूबाजी पाप है पुलिस हमारी बाप है. मामले की जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की शिनाख्त बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा के रूप में होने पर उसे पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि बच्चा ने अपने साथी सोयब अख्तर उर्फ इला निवासी जामा मस्जिद गली,इमरान खान उर्फ टेडी निवासी मोहन नगर ओर अंसार के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. जानकारी के बाद इला ओर टेडी को भी पकड़ लिया. अंसार को तलाश रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved