नीमच। मंगलवार दोपहर को महू—नीमच हाईवे बुलेट शोरूम के पास बस ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। घायल रतलाम जिले का रहने वाला है, वह मजदूरी के लिए नीमच आया हुआ था। मंदसौर की ओर जा रही बस (क्रमांक MP 14 ZB 7277) ने बुलेट शोरूम के पास सामने से जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घायल राकेश पिता गौतम (35) गांव चाकड़ तहसील सैलाना रतलाम जिले का रहने वाला है। वह नीमच में सोयाबीन काटने की मजदूरी के काम से पिपलिया बाघ आया था और हादसे के वक्त कुछ सामान लेने जा रहा था।