नीमच में व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत:प्रॉपर्टी डीलर पर उकसाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 10, 2025, 12:45 pm

नीमच। नीमच शहर के प्रदीप सेन ​उम्र 45 वर्ष ने गुरूवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ऋतिक राठौर और वैभव राठौर के अनुसार, उनके पिता पर बाजार का कर्ज था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने अपना मकान 27 लाख रुपए में बेचने का फैसला किया था। यह सौदा प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र परिहार ने करवाया था। परिहार ने शुरुआत में प्रदीप सेन को केवल 10 लाख रुपए दिए, जबकि शेष 17 लाख रुपए के लिए लगातार टालमटोल करता रहा। जब कर्जदारों का दबाव बढ़ गया और प्रदीप सेन ने डीलर से पैसे मांगे तो डीलर ने अचानक बचे हुए 17 लाख रुपए देने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इसी धोखाधड़ी से आहत होकर प्रदीप सेन ने यह कदम उठाया।
इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान और आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved