भूमाफिया प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज एक और झटका, बोहरा समुदाय के व्यक्ति की जीत, अपर आयुक्त उज्जैन ने बोहरा समुदाय के पक्ष में दिया फैसला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 10, 2025, 7:12 pm

नीमच। नीमच के कुख्यात भूमाफिया प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज को एक और गहरा झटका लगा है। जिस भूमि में उसकी साझेदारी थी। इस भूमि को लेकर उज्जैन अपर आयुक्त ने बोहरा समाज के शब्बीर हुसैन पिता ताहिर अली सहित अन्य के पक्ष में फैसला दिया है। यह फैसला 8 अक्टूबर 2025 को दिया है। इस फैसले को लेकर बोहरा समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इसे अधर्म पर धर्म की जीत बताया है।
नीमच जिले के जीरन के सर्वे क्रमांक 613 से 618 में तीन बीघा भूमि को लेकर बीते एक वर्ष से बोहरा समुदाय के व्यक्तियों ने हडपने का प्रयास चल रहा था, उस प्रयास पर अपर आयुक्त के आदेश के बाद पूर्ण विराम लग गया है। जीरन में सर्वें नंबर 613,614,615, 616, 617,618 में करीब 3 बीघा जमीन है, जो ग्वालियर स्टेट के समय से ही ताहिर अली बोहरा को पट्टे पर मिली थी, वर्तमान में उनके परिवार के शब्बीर हुसैन, युसूफ, मुईज, खैरूनबाई, जैहराबाई, खोजेमा, यासमीन, फरिदा, फातेमा का कब्जा है, किन्तु सांठगांठ के चलते राजस्व रिकार्ड में बोहरा समाज के व्यक्तियों के नाम से उक्त भूमि नहीं चढाई गई, इसी का फायदा उठाते हुए शंकरराव पिता सदाशिवराव के पुत्र प्रकाश राव ने हरदेव भाटी, सत्यनाराण पिता नंदकिशोर पाटीदार को दिनांक 21.10.2020 को कथित रूप से बेच दी, फिर हरदेव व सत्यनारायण ने इसे ज्योतिप्रकाश प्रकाश को बेच दी। तहसील जीरन में नामांतरण कर दिया था, फिर एसडीएम न्यायालय ने भी 6 दिसंबर 2021 को नामांतरण आदेश दिया था, इस नामांतरण आदेश को अपर आयुक्त उज्जैन श्री रत्नाकर झा ने 8 अक्टूबर 2025 के आदेश में अपास्त कर दिया है।

ज्योतिप्रकाश का नामांतरण जून 2025 में हुआ निरस्त—
विवादित भूमि हरदेव भाटी और सत्यप्रकाश पाटीदार ने दिनांक 25.10.2024 को ज्योतिप्रकाश पिता बाबूलाल टांक निवासी सियाखेडी राजस्थान बेच दी थी। जिसका तहसील कार्यालय जीरन से नामांतरण भी स्वीकृत हो गया। इसी नामांतरण आदेश के खिलाफ ताहिर अली के वारिस शब्बीर हुसैन, मुईज हुसैन सहित नौ लोगों ने एसडीएम न्यायालय में अपील की और दिनांक 16 जून 2025 को एसडीएम न्यायालय ने महत्पूर्ण फैसला दिया। त्योतिप्रकाश के नाम से हुए नामांतरण आदेश को निरस्त कर दिया था।

दो बार भूमाफिया प्रबुद्ध भारद्वाज ने कब्जा करने कोशिश—
जीरन में उक्त भूमि पर कथित विक्रय पत्र के आधार पर दो बार कब्जा करने की कोशिश की गई है। करीब 150 साल से बोहरा समाज के व्यक्ति उक्त भूमि पर रह रहे है। भूमि के अधिकांश हिस्सों पर बोहरा समुदाय के लोगों के मकान बने हुए है। कुछ खाली भूमि पर भूमाफिया प्रबुद्ध भारद्वाज ने उसके साथी रघुनंदन जाट, देवकीनंदन जाट सहित अन्य के बदमाशों के सहयोग से भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की गई। बोहरा समुदाय ने डटकर मुकाबला किया। इस मामले की जीरन थाना और पुलिस अधीक्षक में भी शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमें स्पष्ट लिखा कि भाजपा नेता राकेश भारद्वाज का पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज द्वारा गुंडागर्दी कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई है।
अब नहीं डरने वाले नीमच के लोग, खुलकर आए सामने—
भाजपा नेता राकेश भारद्वाज और उसके बेटे प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज के खिलाफ लोग खुलकर सामने आने लगे है। नीमच के मोहन रामनानी ने तो 45 दिन की जेल की हवा प्रबुद्ध भारद्वाज को खिलवा दी। अब आम व्यक्ति भी इनके खिलाफ खुलकर सामने आ गया है। इसके चलते इसकी गैंग ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से डरने लगी है। अब तो बोहरा समुदाय के व्यक्तियों ने ही इसे ढेर कर दिया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved