चलती ट्रेन में करता था चोरी: नीमच जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को पकडा, चार मोबाइल फोन जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 11, 2025, 7:47 pm


नीमच। रेल पुलिस (जीआरपी) थाना नीमच ने चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ सनी  उम्र 19 वर्ष, निवासी निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ को नीमच रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। उसके पास से ₹1 लाख से अधिक कीमत के चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
इस कार्रवाई में एक अन्य आरोपी बिलाल खान (19 वर्ष, निवासी मंदसौर) को भी हिरासत में लिया गया था, जिसे बाद में नोटिस पर छोड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, पदम विलोचन शुक्ला के निर्देशों और उप पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, श्रीमती ज्योती शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
जीआरपी थाना नीमच को सूचना मिली थी कि रनिंग ट्रेनों, खासकर रात्रि वाली उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस में, मोबाइल चोर सक्रिय हैं। ये चोर भीड़भाड़ वाले कोचों में यात्रियों का ध्यान भटकाकर और उनकी बेखबरी का फायदा उठाकर चोरी करते थे। पीड़ितों को मोबाइल चोरी होने के बाद ही वारदात का पता चलता था।
इस गंभीर प्रवृत्ति को संज्ञान में लेते हुए, सउनि कन्हैयालाल भाटी, सउनि जगदीश यादव, प्रआर वर्दीचन्द खण्डेला और प्रआर कैलास जगताप की टीम ने सतर्कता बढ़ाई और सूचना तंत्र को मजबूत किया। इसी के परिणामस्वरूप आरोपी देवेंद्र उर्फ सनी को नीमच रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved