टैगोर मार्ग पर दुकान लगाने की मांग, कहा- पिछले साल दशहरा मैदान में हुआ था भारी नुकसान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 13, 2025, 9:09 pm

नीमच। दीपावली के त्योहार से पहले मिट्टी के दीये, खिलौने और पूजन सामग्री बेचने वाले बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानदार सोमवार शाम अपनी वर्षों पुरानी मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। एकजुट हुए दुकानदारों ने डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को ज्ञापन सौंपकर टैगोर मार्ग पर दुकानें लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया।

दुकानदारों ने ज्ञापन में निवेदन किया कि उन्हें पूर्व वर्षों की तरह ही फव्वारा चौक से विजय टॉकीज चौराहे तक टैगोर मार्ग पर अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वे पूरे साल मेहनत कर सामग्री तैयार करते हैं और दीपावली के अवसर पर उसका विक्रय करके ही अपना जीवन-यापन करते हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved