घर से आधार अपडेट करने की कहकर निकला था, मंदसौर में मिली लाश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 17, 2025, 6:08 pm

नीमच। मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र में बादरी स्थित कृषि महाविद्यालय के पीछे गुरुवार को कुएं से लापता नाबालिग युवक का शव मिला। परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नीमच जिले के ग्राम जावी निवासी किशन पिता पारसमल बावरी नाम का नाबालिग 15 अक्टूबर की सुबह अपनी मां को आधार कार्ड अपडेट कराने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नही पहुंचा और लापता हो गया। परिजनों ने पहले तो किशन से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ, इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत नीमच सिटी थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जब नाबालिग के मोबाइल फोन को ट्रेस किया, तो उसकी लोकेशन मंदसौर में सामने आई। परिवार के लोग मंदसौर पहुंचे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 16 अक्टूबर की सुबह दोबारा मोबाइल ट्रेस करने पर लोकेशन फिर मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र की मिली, जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने आसपास छानबीन शुरू की। नीमच सिटी पुलिस और मंदसौर नई आबादी पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद गुरुवार शाम करीब 6 बजे कुएं के पास नाबालिग का बैग और अन्य सामान मिला।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
पुलिस ने तत्काल एसडीईआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। नीमच जिले के ग्राम जावी से लगभग 80 किलोमीटर दूर नाबालिग का शव कुएं से बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। वहीं पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved