खतरनाक स्टंट:चलती कार की छत पर फोडे पटाखें, वीडियो वायरल, कार पर हुई चालानी कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 21, 2025, 1:55 pm


मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का पिपलियामंडी का वीडियो सामने आया है। जिसमें दीपावली सोमवार की रात को एक युवक ने खतरनाक स्टंट किया। कार की छत पर रखकर पटाखें फोडे गए। खिडकी पर आधा लटकर वीडियो भी बनाता नजर आया एक युवक। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेंश यादव ने बताया कि चालानी कार्रवाई कर कार को जब्त किया है।
मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से मनासा मार्ग पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें वे खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक कार का गेट खोलकर कार की छत पर रखकर पटाखे जला रहा है। कुछ युवक चलती कार के ऊपर पटाखे जलाने का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। 
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार क्रमांक एमपी 09 डीसी 8139 की छत पर पटाखे जलाए जा रहे हैं। कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चलकर वीडियो शूट कर रहे थे, जबकि एक युवक कार की खिड़की से बाहर लटककर मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लिया। स्टंटबाजी कररहे प्रवीण गुप्ता निवासी पिपलियामंडी से 1500 रूपए का चालान शुल्क वसूला है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved