नीमच। नीमच के जिला अस्पताल में बीती रात को नशे में धुत्त एक युवक ने जमकर हंगामा किया। जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की और मौजूद डॉक्टर—नर्स के साथ गाली—गलौच भी की। डॉक्टर ने इस संबंध में नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पुलिस को सूबत के तौर पर वीडियो भी उपलब्ध करवाए है।
यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 10 बजे की है। सोनू पिता विनोद माली अपने एक साथी के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचा था। वह अत्यधिक नशे की हालत में था। जब ड्यूटी डॉक्टर ने उससे नियमानुसार पर्ची बनवाने के लिए कहा, तो युवक आग बबूला हो गया। सोनू और उसके साथी ने डॉक्टर रूम के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए, युवक ने गुस्से में डॉक्टर कक्ष के गेट पर मुक्का मारा, जिससे कांच टूट गया और उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई। ड्यूटी पर तैनात डॉ. राहुल मालाकार ने बताया कि पर्ची बनवाने की बात पर दोनों युवक चीखने-चिल्लाने लगे और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। एक युवक ने कांच तोड़ दिया और डॉक्टर स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान इलाज के लिए आए अन्य मरीजों को भी परेशानी हुई। हंगामा, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी के बावजूद, अस्पताल स्टाफ ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। डॉ. राहुल मालाकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि शासकीय संपत्ति में तोड़फोड़, ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।