नीमच। नीमच के मनासा विकासखंड के लसुड़िया आंतरी गांव में शनिवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक को पोल से बांधकर पीटने का आरोप है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंजारा समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके समुदाय के एक युवक को पोल से बांधकर बंधक बनाया गया और उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो रविवार सामने आया है।
बांछड़ा समुदाय ने पलटवार करते हुए कहा है कि बंजारा समाज के युवक ने उनकी एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। इस संबंध में पीड़ित महिला ने कुकड़ेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।