मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार मीना ने बताया कि महू—नीमच हाईवे नाका नंबर 10 पर शुक्रवार को एक बाइक को रोका। अशोक पिता गोपाल धनगर उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतागढ राजस्थान एवं अनंतपाल पिता कन्हैयालाल धनगर उम्र 46 साल निवासी घोटारसी को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 80 ग्राम एमडी ड्रग्स व 100 ग्राम अल्प्राजोलम जब्त की गई है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्रसिंह राठौर की टीम ने की।