नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, माता पिता का आरोप— दहेज के लिए प्रताडित करते थे ससुराल वालें, केस दर्ज की मांग
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2025, 8:09 pm

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम आमद में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कविता पिता गोपाल बंजारा की शादी तीन साल पहले आमद के वीरेंद्र बंजारा से हुई थी। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मायकें वालों का आरोप है कि ससुराल वाले कविता को दहेज के लिए प्रताडित कर रहे थे। जूना भदाना के परिजनों ने कुकडेश्वर थाने में प्रदर्शन भी किया। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved