नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम आमद में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कविता पिता गोपाल बंजारा की शादी तीन साल पहले आमद के वीरेंद्र बंजारा से हुई थी। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मायकें वालों का आरोप है कि ससुराल वाले कविता को दहेज के लिए प्रताडित कर रहे थे। जूना भदाना के परिजनों ने कुकडेश्वर थाने में प्रदर्शन भी किया।