नकली नोट उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, पूरे देश में 500—500 के नकली नोट खपाने के नेटवर्क का खुलासा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2025, 8:23 pm

मध्यप्रदेश मंदसौर जिले की यशोधर्मन नगर थाना पुलिस ने नकली नोट उपलब्ध करवाने वाले हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के रहने वाले दो आरोपियों को दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों पकडाए आरोपियों को इन्हीं दो व्यक्तियों ने पांच—पांच सौ रूपए के 76 नकली नोट दिए थे।
मंदसौर पुलिस ने दबिश देकर संदीपसिंह पिता नरेंद्रसिंह बसैती जाट उम्र 38 साल निवासी लांडी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र व प्रिंस पिता रमेश कुमार अहलावदत जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरोट थाना लडवा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा को गिफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 10 नकली नोट 500—500 के जब्त किए गए है। 
आरोपियों से नोटों की छपाई व नकली नोट किन—किन लोगों को दिए थे, जिसके बारे में पूछताछ जारी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved