नीमच। मनासा क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। लोडकिया-नलखेड़ा मार्ग पर हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति सड़क के किनारे पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।