'मुस्कान विशेष अभियान': मानसिक रूप से कमजोर बालक रास्ता भटक गया था
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 5, 2025, 8:49 pm

नीमच। 'मुस्कान विशेष अभियान' के तहत एक लापता मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग को 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष निर्देश दिए थे।
यह मामला बघाना थाना क्षेत्र का है, जहां बाग पिपलिया निवासी एक फरियादिया ने अपने 13 वर्षीय बेटे बाबुलाल पिता रोशनलाल भील के अपहरण/गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 340/2025, धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।
चूंकि लापता नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर था और रास्ता भटक गया था, इसलिए उसकी तलाश एक बड़ी चुनौती थी। थाना प्रभारी बघाना, निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने पूरी तत्परता से जांच शुरू की। बघाना पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, नाबालिग बालक को मात्र 48 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ लिया गया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved