पहले दो युवतियों ने करवाई रेप की रिपोर्ट,फिर अचानक हुई गायब,चित्तोडगढ में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती रेप तक पहुंची
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 1, 2022, 12:45 pm

चित्तोडगड। चित्तोडगढ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। एक साल पहले इंस्टाग्राम पर सावा निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद शेरखान से दोस्ती हुई थी। एक दिन सांवलियाजी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ में दोनों युवतियों को जावेद अचानक मिल गया। इस दौरान जावेद ने दोनों लड़कियों को घुमाने ले जाने की बात कही। दोनों युवतियां उसके साथ चली गई।
सावा में ले जाने के बाद एक खंडहर नुमा बिल्डिंग में दोनों के साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को पीड़ितों को 164 के बयान के लिए कोर्ट बुलाया था। शंभूपुरा थाना अधिकारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि बयान से पहले ही दोनों पीड़िता अचानक गायब हो गई और शनिवार को कोर्ट में बयान दर्ज करवाने नहीं आई। इधर युवतियों के परिजनों ने सावा निवासी अनीश पुत्र अब्दुल सत्तार के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवा दिया। अपहरण की रिपोर्ट के बाद युवतियां थाने पहुंची और दोनों कीडनेप नहीं होने की बात पुलिस का बताई। अब पुलिस कोर्ट में 164 के बयान के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved