डीआईजी निमिष अग्रवाल की निष्पक्ष कार्यशैली से रतलाम रेंज के पुलिस महकमें में हडकंप, भ्रष्टाचार व वसूलीबाजों खलबली, मंदसौर के सब इंसपेक्टर गौरव लाड निलंबित
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 6, 2025, 8:19 pm

रतलाम। रेतलाम रेंज के तेज तर्राट और ईमानदार डीआईजी निमिष अग्रवाल की कार्यशैली को लेकर पुलिस विभाग में हलचल देखी जा रही है। डीआईजी की ईमानदार छवि के कारण भ्रष्टाचार, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में तोडबटटा, अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों में घबराहट देखी जा रही है। डीआईजी श्री अग्रवाल का स्थानांतरण 8 सितंबर 2025 को रतलाम रेंज में हुआ था। उन्होंने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए कि जो भी गडबड करेगा, वह बचेगा नहीं। रतलाम रेंज के अंतर्गत नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले आते है, तीनों जिले मादक पदार्थ अफीम की खेती में अव्वल है, इन जिलों में सालों से मादक पदार्थ के तस्करों से पुलिस की सांठगांठ की खबरें सामने आती रही है, कई मामलों तो पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आई है। रतलाम रेंज में इन दिनों सबकुछ ठीकठाक इसलिए चल रहा है, कि मॉनिटरिंग खुद रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल कर रहे है।

मंदसौर—नीमच में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आई अचानक कमी—
सितंबर माह से अभी तक मंदसौर, नीमच के एनडीपीएस एक्ट के अफीम, डोडाचूरा, स्मैक, एमडी ड्रग्स के मामलों की कार्रवाई को देखा जाए तो कमी आई है। सूत्रों बताते है कि यह कमी इसलिए आई है कि डीआईजी साहब खुद एनडीपीएस एक्ट के मामलों की मॉनिटरिंग करते है। पुलिस अधिकारी या कर्मचारी जोखिम उठाना नहीं चाहते है, क्योंकि खुद खरीदार भी बनते है। कुछ न कुछ गडबडी जरूर करते है। मादक पदार्थ देने वाला और लेने वाले भी पकडना जरूरी है, वहीं उपर से तोडबट्टे के लाखों रूपए भी नहीं मिलते, ऐसे में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। जो वाजिब मामले है, उन पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मंदसौर का दौरा और सब इंसपेक्टर गौरव लाड निलंबित—
कल बुधवार को डीआईजी ​निमिष अग्रवाल का मंदसौर का दौरा रहा। मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंसपेक्टर गौरव लाड की एक मामले में लापरवाही खुद डीआईजी ने पकडी और एसआई को निलंबित कर दिया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved