मध्यप्रदेश के मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में बीती रात को जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। सघन बस्ती और लोहे के डबल दरवाजे की सुरक्षा के बीच जुआ घर संचालित किया जा रहा था, पुलिस ने लोहे का बडा दरवाजा फांदकर अंदर प्रवेश किया, मौके से चार आरोपी गिरफ्तार हुए, वहीं चार आरोपियों ने दौड लगा दी और भाग गए। पुलिस ने 1 लाख 76 हजार रूपए नकदी और चार मोबाइल जब्ती में लिए है। कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मजहर खान की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।
वायडीनगर व सिटी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मंडीगेट क्षेत्र में की गई। कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मजहर खान के पिता अजहर उर्फ अज्जू तंबाकूवाला के घर में कार्रवाई हुई। अज्जू और उसका बेटा अरबाज सहित चार आरोपी मौके से फरार हुए है। पुलिस ने महेंद्र सिंह (उज्जैन निवासी) , अशोक होतवानी (मंदसौर निवासी) , बृजेश उर्फ विजय परमार (मंदसौर निवासी) , सरफराज अहमद (मंदसौर निवासी) गिरफ्तार किया। वहीं फरार होने वालों में अजहर खान उर्फ अज्जू तंबाकूवाला, अरबाज खान (उसका बेटा), जाहिद जुम्मा, जब्बार के नाम सामने आए हैं। अजहर तंबाकूवाला स्थानीय स्तर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मजहर खान का पिता बताया जा रहा है। वहीं जुआ घर संचालित करने वाले अजहर उर्फ अज्जू भी कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है।