नीमच। विगत दिनों मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव ने नशे में भडभडिया गांव के नजदीक एक परिवार के घर की खुशियां उजाड दी थी। बाइक सवार शिक्षक दशरथ बावरी निवासी रूपारेल की मौके पर पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महू—नीमच हाईवे पर चक्काजाम किया था। मृतक के बेटे हर्षित का अमेरिकल हॉस्पिटल उदयपुर में उपचार चल रहा है। हर्षित की जान बचाने के लिए डॉक्टर को उसका एक पैर काटना पडा। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हर्षित के परिजनों को इलाज खर्च में आर्थिक दिक्कतें आ रही है। आज मंगलवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा गत दिवस भडभडिया में सड़क दुर्घटना में घायल हुए बालक हर्षित पिता स्व.दशरथ सिह के उपचार के लिए रेडक्रास नीमच से 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने बताया,कि रेडक्रास से 1.50 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक बालक हर्षित की माता श्रीमती ललीता राठौर को एसडीएम जावद के माध्यम से प्रदान किया गया है। वहीं जनसहयोग से राशि भी एकत्रित की जा रही है।