मंदसौर। सीतामऊ थाना पुलिस ने अल्टो कार से 70 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। सोमवार को हुई कार्रवाई में कार में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा है, जिनसे मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही है। सीतामऊ थाना निरीक्षक दिनेश प्रजापति व उनकी टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम चायखेड़ी फंटे पर घेराबंदी की। यहां सूचना के अनुसार अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 3572 को रोका गया। कार में सवार लालसिंह पिता खुमानसिंह सौंधिया एवं सुनील पिता नारायण सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम लक्खु पिपलिया को पकड़ा गया। बाद में कार की तलाशी में कुछ बोरों में 70 किलो डोडा चूरा मिला है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/ 15 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।