दिल्ली बम ब्लॉस्ट के बाद नीमच में अलर्ट हुई पुलिस, एसपी ने होटलों, लॉज और ढाबों की जांच के दिए आदेश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 11, 2025, 8:21 pm

नीमच।​ दिल्ली में कार में हुए विस्फोट के बाद पूरे देशभर में पुलिस सक्रिय है। नीमच में मंगलवार को एसपी अंकित जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि 
थाना क्षेत्र में स्थित ढाबों, होटलो और लॉज में ठहरे हुए व्यक्तियों के बारे में जांच पडताल करें। इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारियों को धार्मिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति तय करने, संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पॉइंट स्थापित करने और होटलों, लॉज और ढाबों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों, गुंडों और बदमाशों की नियमित चेकिंग के साथ ही, थाना क्षेत्रों में रह रहे किराएदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन भी तय करने को कहा गया है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ, एसपी ने लंबित अपराधों, मर्ग, माल और चालान के जल्द निराकरण पर भी जोर दिया। 'अभियान मुस्कान' के तहत अधिक से अधिक गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी तय करने का लक्ष्य भी रखा गया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्वयं रात में गश्त को प्रभावी ढंग से करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved