एसपी के नाम से बनाया फेसबुक पर फर्जी अकाउंट, लोगों को मैसेज भेजा— “सीआरपीएफ में तैनात दोस्त का ट्रांसफर हो गया है, इसलिए उसका घरेलू सामान 75 हजार रुपए में बेच रहा हूं।”
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 12, 2025, 2:05 pm


साइबर ठग अब अफसरों के नाम से भी धोखाधडी कर रहे है। मध्यप्रदेश के उज्जैन  एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया। बदमाशों ने उस अकाउंट से टीवी, सोफा सेट और फर्नीचर बेचने की पोस्ट डाली। इतना ही नहीं, उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा की फोटो लगे वॉट्सऐप नंबर से कई लोगों को संदेश भी भेजे।
फेसबुक पर मैसेज में लिखा था कि, “सीआरपीएफ में तैनात दोस्त का ट्रांसफर हो गया है, इसलिए उसका घरेलू सामान 75 हजार रुपए में बेच रहा हूं।”
मिली जानकारी के अनुसार यह फर्जी अकाउंट 10 अक्टूबर को बनाया गया था। इसके बाद उज्जैन के कई लोगों को फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे गए। ठगों ने टीवी, सोफा और अन्य घरेलू सामान की तस्वीरें भेजकर लोगों को सस्ते दामों में खरीदने का लालच दिया।
फर्जी अकाउंट से भेजे गए मैसेज में मोबाइल नंबर 9694004808 दर्ज था, जो संतोष कुमार के नाम से चल रहा बताया जा रहा है। इस नंबर से सचिन नामदेव, गोपाल परमार, अंकित गौर, मनीषा शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को संदेश भेजे गए।
उज्जैन एसपी ने कहा—
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि, “मेरे नाम से सोशल मीडिया पर बनाए गए किसी भी अकाउंट या नंबर पर विश्वास न करें। ऐसे किसी भी व्यक्ति से सावधान रहें जो लालच देकर ठगी की कोशिश कर रहा हो।”

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved