कांच फोडा और 1.70 लाख रूपयों से भरा बैग ले उडे बदमाश!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 12, 2025, 7:38 pm

मध्यप्रदेश के नीमच में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे कमल चौक के पास ​लूट की घटना हुई। वाहन मालिक हषवर्धन राठौर मॉर्डन फूटवेयर पर जूतें लेने के लिए रोड की साईड में कार खडी कर गया था, इस बीच तीन चार बदमाश आए, ड्रायवर साईड से कार का कांच फोडा और अंदर रखे रूपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना से कमल चौक पर अफरा—तफरी मच गई। सीएसपी सुश्री किरण चौहान मौके पर पहुंची। इधर पुलिस ने शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है।

बैग में थी 1 लाख 70 हजार रूपए की राशि—
शहर के इंदिरा नगर में स्थित नीमच नैत्रालय से कलेक्शन लेकर हर्षवर्धन अपने घर जा रहा था, इस बीच जूतें लेने के लिए वह कमल चौक रूक गया। कार खडी कर वह दुकान के अंदर पहुंचा ही था कि धडाम कर कांच फोडने की अवाज आई, वह आया तब तो बदमाश रूपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में दिनभर के कलेक्शन के 1 लाख 70 हजार रूपए रखे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की धरपकड के लिए टीमें बनाई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved