केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड पर स्थित नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक पिकअप वाहन से 5.193 किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में छुपाकर रखी गई अफीम बरामद हुई, जो अलग-अलग पॉलिथीन में भरी हुई थी। प्रतापगढ़ जिले से लाया गया था। इसे नागौर जिले की ओर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।