प्रतापगढ। प्रतापगढ जिले की छोटीसादडी पुलिस ने गोवंश, ब्राउन शुगर और डोडाचूरा की तस्करी एक साथ करने का मामला पकडा है। मंदसौर का तस्कर एक आइसर ट्रक 407 में तीनों की तस्करी कर रहा था, छोटीसादड़ी के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान मलावदा गांव से आगे स्टेट हाईवे रोड से नीमच की तरफ जा रहे एक ट्रक आईसर 407 गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। तो उसमें ठूस -ठूस कर करीब 41 गोवंश भरे हुए थे। आरोपी का नाम जाबीर पिता मोहम्मद हुसैन न्यारगार निवासी रोनकॉलोनी नारसिंह रोड मंदसौर है। आइसर ट्रक और युवक की तलाशी ली,तो उससे करीब 10 किलोग्राम डोडा चूरा व 10 ग्राम ब्राउन शुगर भी जप्त की गई। पुलिस ने जप्त किए गए गोवंश को जमलादा गौशाला में संचालक के सुपुर्द किया। गोवंश तस्करी में प्रयुक्त ट्रक आईसर 407 को जब्त कर जावेद को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।