मध्यप्रदेश के नीमच जिले कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागल बुजुर्ग गांव में जमीन-जायदाद के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार देर शाम हुई इस घटना में छोटा भाई रमेश भील घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया है। घायल रमेश भील भागल पिता पूरालाल भील बुजुर्ग का निवासी हैं। पिता ने बताया कि उनका बड़ा बेटा श्यामलाल भील, जो नीमच के पंजीयन कार्यालय में कार्यरत है। घायल रमेश का अस्पताल में उपचार जारी हैं