नाम सहकारिता का, काम डकैता का: अक्षय क्रेडिट सोसायटी पर सहकारिता विभाग के अधिकारी मेहरबान, इसलिए कलेक्टर के पास पहुंचे सदस्य
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 25, 2025, 6:59 pm

नीमच। नीमच जिले के मनासा में अक्षय क्रेडिट सोसायटी द्वारा लोगों के साथ धोखाधडी की जा रही है। अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की कथित अवैध गतिविधियों से परेशान ग्राहकों ने मंगलवार दोपहर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राहकों ने सोसाइटी प्रबंधन पर अवैध वसूली, संपत्ति कुर्क करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सहकारिता विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन करने वाले ग्राहकों ने बताया कि सोसाइटी प्रबंधन कोर्ट में चेक लगाकर वारंट निकलवाकर उनकी संपत्ति कुर्क करने की धमकी दे रहा है। इससे वे शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि वे सालों से शोषण का शिकार हो रहे हैं। ग्राहकों ने विभिन्न विभागों में 15 से अधिक बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हताश ग्राहकों ने एकजुट होकर एसडीएम संजीव साहू को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वे 2024 से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को शिकायतें भेज रहे हैं।

— मंदसौर, मनासा में शोर है, अक्षय क्रेडिट सोसायटी चोर है...
— अक्षय से पैसा कम खाओ, साहकारिता विभाग होश में आओ..
— अक्षय की मनमानी पर रोक लगाओ
सदस्यों को उनका हक दिलवाओ...
— बैंक हो या फिर सोसायटी
जनता से ना करो ज्यादाती...

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved