एक युवक को इसलिए आरोपी ने मौत के घाट उतारक सदा के लिए सुला दिया, क्योंकि उसने गहरी नींद से उसे जगा दिया। नींद से उठाने पर भडके आरोपी ने 25 सेकेंड में 13 घूंसे, 5 बार पत्थर मारकर हत्या की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि आरोपी मारता रहा और लोग चुपचाप देखते ही रहे, किसी ने उसकी जान बचाने की कोशिश नहीं की। मंदसौर शहर के कालाखेत में गुरूवार रात को यह हत्याकांड हुआ।
मृतक की पहचान मुबारिक शेख (28) के रूप में हुई है। वह मदरपुरा का रहने वाला था। आरोपी जहूर शाह निवासी प्रतापगढ़ को उसने रात को जगा दिया तो उसने उसे मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया और उसने अपना जुर्म कबूल किया।