इस अपर कलेक्टर के दूसरी महिला से संबंध, पत्नी को दहेज के लिए छोडा, मध्यप्रदेश के मंदसौर में पदस्थ है अपर कलेक्टर राहुल चौहान, उनकी पत्नी निर्मला चौहान ने दर्ज करवाई एफआईआर!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 30, 2025, 8:13 pm


मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर राहुल चौहान की मुश्किलें बढ गई है, क्यो​कि उन्हीं की पत्नी निर्मला चौहान ने इंदौर के महिला थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया है। प्रकरण दर्ज होते ही अपर कलेक्टर की कुर्सी से राहुल चौहान गायब हो गए। पीडित पत्नी निर्मला चौहान ने आरोप लगाया कि अपर कलेक्टर का दूसरी महिला से संंबंध है, उसे दहेज के लिए प्रताडित किया और एक बार गर्भपात भी करवाया।
मंदसौर जिले के ज्वाइंट कलेक्टर राहुल चौहान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की FIR इंदौर में दर्ज की गई है। उनकी पत्नी निर्मला चौहान ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और कम दहेज मिलने पर मारपीट की गई। निर्मला ने यह भी आरोप लगाया है कि पति ने योजनाबद्ध तरीके से अबॉर्शन भी कराया। अधिकारी होने के दबाव के कारण पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब महिला थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 
निर्मला चौहान (32) की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने 27 नवंबर को राहुल चौहान के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-1, 4, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 115(2), 296 (b) और 85 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले की जानकारी 28 नवंबर को सामने आई। निर्मला और राहुल चौहान की शादी 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। उस समय राहुल चौहान ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर थे। शादी के अगले दिन से ही पति ने मारपीट शुरू कर दी थी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved