मंदसौर। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में मादक पदार्थों की धरपकड अभियान जारी है। मंदसौर में एक बार एमडी ड्रग्स पकडी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बीती रात को रेलवे स्टेशन के पास मुखबिर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते धार निवासी शाहरुख पिता अब्दुल कलाम मंसूरी (25), इंदौर निवासी काशीराम उर्फ बंटी पिता गफ्फार पठान को पकडा। इनकी तलाशी ली तो 50 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई कि ये एमडी ड्रग्स किसे देने के लिए आए थे।