एनकाउंटर नहीं फांसी दो.... किसान ने दो नाबालिग बेटियों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, रायसेन जिले में 6 वर्ष मासूम ब​च्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोप सलमान को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 1, 2025, 3:57 pm

नीमच जिले के मनासा नगर के कारगिल चौराहा पर गोगलिया खेड़ी निवासी किसान पवन शर्मा ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसान पवन शर्मा और उनकी दोनों नाबालिग पुत्री के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें लिखा हुआ था "बेटियां मांगे इंसाफ, शॉर्ट एनकाउंटर नहीं... फांसी चाहिए" जैसे नारे लिखे थे। किसान ने पवन शर्मा ने कहा कि रेप के आरोपी सलमान को पुलिस एनकाउंटर की बजाय कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। उनका मानना था कि इससे पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिल सकेगा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की। किसान ने ऐसे जघन्य अपराधों के लिए फांसी की सख्त सजा का कानून लागू करने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न जुटा सके।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved