हाईवे पर आरटीओ की जानलेवा अवैध वसूली!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 4, 2025, 8:53 pm

ड्राइवर आरटीओ के कर्मचारियों को मौके पर बुलाने पर अडा रहा, पुलिस ने केबिन तोडकर लिया हिरासत में, अवैध वसूली के लिए महू—नीमच हाईवे मालखेडा फंटे पर आरटीओ की उडनदस्ते की गाडी अचानक ट्रॉले के सामने रोकी, ट्रॉला असंतुलित होकर पलटा

महू—नीमच हाईवे पर आरटीओ विभाग की अवैध वसूली का खेल जारी है। आज गुरूवार को नीमच बायपास मालखेडा फंटे पर हादसा हो गया। आरटीओ उडनदस्ते की गाडी कपास से भरे एक ट्राले का पीछा कर रही थी, अचानक ट्रॉले को क्रास कर आगे गाडी लगा दी, इससे ट्रॉला असंतुलित हो गया और पलटी खा गया। इसकी चपेट में देवरी खवासा निवासी बंटी पाटीदार और उनकी पत्नी आ गए, जो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोंनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रॉले में भरी कपास की बोरिया भी हाईवे पर बिखर गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। ट्राला का चालक ख्यालीराम जाट भी आक्रोशित हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची, वहीं ट्रॉले का चालक केबिन के उपर चढकर प्रदर्शन करने लगा। ड्रायवर मौके पर आरटीओ के उन्हीं कर्मचारियों को बुलाने की मांग करता रहा, जिन्होंने अवैध वसूली के चक्कर में अचानक ट्रॉले के सामने उनकी गाडी लगा दी। दो घंटे तक यह प्रदर्शन चला। अंतत पुलिस ने केबिन तोडकर उसे हिरासत में लिया। क्योंकि हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। वहीं दूसरी और जैसे ही हादसा हुआ, उडनदस्ते की गाडी रूकी नहीं। घायलों की भी सुध नहीं ली और गाडी लेकर कर्मचारी भाग गए। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

आखिर उडनदस्ते की गाडी में कौन थे— जांच जरूरी
अचानक किसी भी वाहन के सामने आरटीओ उडनदस्ते की गाडी लगाने से हादसा होना स्वभाविक है, लेकिन अवैध वसूली के चक्कर में किसी की भी जान की परवाह नीमच आरटीओ के कर्मचारियों ने नहीं की। इस संबंध में उडनदस्ते की गाडी में मौजूद कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved