16 वर्षीय छात्रा का चाकू की नोंक पर बनाया अश्लील वीडियो, पांच लाख पूरे नहीं ​दिए तो कर दिया वायरल, मंदसौर जिले के शामगढ का मामला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 5, 2025, 8:17 pm


मध्यप्रदेश के मंदसौर के शामगढ में आज शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक तनाव की स्थिति बनी रही। हिंदू समाज द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोजर कार्रवाई को लेकर शामगढ बंद रखकर प्रदर्शन किया। आरोपी रेहान और बाबू दोनों ने एक 16 वर्षीय नाबालिग का चाकू की नोंक पर अश्लील वीडिया बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। वायरल नहीं करने की ऐवज में पांच लाख रूपए मांगे, परिजनों ने बदनामी के डर से दो लाख रूपए नकद दे भी दिए थे, लेकिन पांच लाख की राशि पूरी नहीं मिलने पर आरोपियों ने गुरूवार देर शाम को वीडियो वायरल कर दिया। जैसे ही यह खबर शामगढ के हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे पीडित परिवार के समर्थन में खडे हो गए। आज शुक्रवार सुबह से ही शामगढ बंद रहा। दिनभर प्रदर्शन चला। इस दौरान सैकडों की तादात में लोगों ने शामगढ थाने का घेराव भी कर दिया। मौके पर एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने स्थि​ति संभालने का प्रयास किया। शाम को पुलिस ने आरोपी को पकड कर जुलूस निकाला तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved