मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में 14 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वायडी नगर पुलिस ने एसपी विनोद कुमार मीना के निर्देश पर की।
गिरफ्तार आरोपी बालचन्द्र पिता रामनारायण पोरवाल (60), निवासी महाकाल बस्ती, भवानीमंडी, झालावाड़ (राजस्थान) है। वह साल 2011 में वायडी नगर थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 597/2011 (धारा 8/18, 21, 29 एनडीपीएस एक्ट) के बाद से ही फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में भवानीमंडी में दबिश दी, जहां उसे 9 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी तेरसिंह बघेल, सीएसपी जितेंद्र सिंह भास्कर के मार्गदर्शन में, थानाप्रभारी शिवांशु मालवीय और चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र की टीम ने की।
आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला—
आरोपी बालचन्द्र का आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें भवानीमंडी, राजस्थान में दर्ज कई मामले शामिल हैं। इनमें अपराध क्रमांक 280/03 (धारा 147, 341, 323 भादवि), 281/03 (धारा 147, 452, 323 भादवि), 15/05 (धारा 469, 500, 501, 505 भादवि) और 192/07 (धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट) प्रमुख हैं। वायडी नगर थाने में भी उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 597/11 (धारा 8/18, 21, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट) दर्ज है।