भाजपा नेता के महिला से थे अवैध संबंध, पिता ने ही सुपारी देकर करवाई हत्या
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 12, 2025, 7:52 pm

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, हत्या के बाद पिता ने खूब नौटंकी की, 5 लाख में सुपारी देकर करवाई बेटे की हत्या, एसपी विनोद कुमार मीना ने जघन्य हत्याकांड का कर दिया खुलासा, बाप—बेटा का रिश्ता तार—तार

बाप—बेटे का रिश्ता अटूट रहता है, जिस बाप ने अपने बेटे को पाल पोशकर बडा किया, उसी बाप ने बेटे का कत्ल करवा दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खूब रोया, लेकिन यह हत्या ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाई। बाप ने बेटे को इसलिए पांच लाख की सुपारी देकर मरवा दिया कि उसके एक महिला से अवैध संबंध थे और वह प्रापर्टी उस महिला के नाम करने वाला था, इसलिए पिता ने बेटे को ही यमलोक भिजवा दिया। आज 12 दिसंबर 2025 को इस हत्याकांड का खुलाया किया तो सब चौंक गए।

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के  हिंगोरिया बड़ा में 17 व 18 जुलाई की दरमियानी रात में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल पुत्र दौलतराम धाकड़ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई एंगल से जांच की पर कोई सिरा हाथ नहीं लग रहा था।
एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि जांच में पाया कि मृतक श्यामलाल धाकड़ का गांव की एक महिला से संपर्क था। स्वजन को मृतक श्यामलाल धाकड़ द्वारा अपने नाम की रजिस्टर्ड जमीन व घर महिला के नाम करने का डर भी था। वहीं समाज में बदनामी का डर भी सता रहा था। पिता ने हत्या के लिए 5 लाख रुपये भी दिए थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved