चारों तरफ चीख- पुकार, दो परिवारों की खुशियाँ छिनी, एक परिवार पूरा उजड़ा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 13, 2025, 8:55 pm


नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच निवासी एक दंपत्ति और मंदसौर जिले के एक ड्राइवर की राजस्थान के चित्तोडगढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के पास शुक्रवार रात को दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। नीमच जिले के सरवानिया महाराज पति—पत्नी की मृत्यु की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। तीन वाहनों की भिड़ंत हुई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के समय एक पिकअप का चालक और उसका सहयोगी सड़क किनारे वाहन का टायर बदल रहे थे, तभी एक मारुति ओमनी वैन आकर टकरा गई और इसके तुरंत बाद एक थार की भी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मारुति वैन चालक लखन मालू निवासी सरवानिया महाराज और  उनकी पत्नी सरिता मालू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिकअप चालक बसंतीलाल प्रजापत निवासी भुवानिया खेड़ी, मंदसौर की भी मौत हो गई। पिकअप वाहन का सह चालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इस हादसे से हड़कंप मच गया।
नीमच जिले के सरवानिया महाराज के रहने वाले मृतक दंपति और मंदसौर जिले के निवासी पिकअप चालक के शवों को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया है।
सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा कोतवाली और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
शादी समारोह से लौट रहे थे नीमच के दंपत्ति—
नीमच जिले के सरवानिया महाराज निवासी लखन मालू और उनकी पत्नी सरिता मालू के रूप में हुई है। दोनों चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे।

पिकअ का पंचर बना रहे थे, तभी हो गई भिड़ंत—
यह हादसा तब हुआ जब मंदसौर निवासी एक व्यक्ति की पिकअप गाड़ी का टायर पंचर हो जाने के कारण उसे बदला जा रहा था। इसी दौरान, पीछे से तेज गति से आ रही एक वैन ने पिकअप को टक्कर मार दी। इसके बाद, वैन के पीछे आ रही एक थार गाड़ी भी उससे टकरा गई, जिससे तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved