चाइनीज मांझा डोर से एक व्यक्ति की नाक कटी, इधर कलेक्टर के आदेश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा डोर के 23 गट्टे जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 14, 2025, 7:51 pm

मंदसौर। मंदसौर जिला कलेक्टर श्रीमति आदिती गर्ग ने चाइनीज मांझा डोर पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी कई व्यापारी इस जानलेवा डोर को बेच रहे है। मंदसौर जिले के सीतामउ में आज रविवार को  आदर्श होटल के सामने मनीष चौधरी चाइना डोर का शिकार हो गया। मनीष चौधरी की आंखो के उपर एवं नाक कट गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंदसौर सिटी कोतवाली ने जब्त किए 23 गट्टे
इधर मंदसौर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संतोष कुशवाह पिता किशनलाल कुशवाह निवासी बाफना जिनिंग रोड मंदसौर के कब्जे से चाइनीस मांझा डोर के 23 गट्टे कुल कीमती 10200 रु के जप्त कर,  माननीय जिला डंडा अधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक/ सा लेख / 1696/ 2025 दिनांक 24 11 2025 के पालन में थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 684 / 25 धारा 223a bns का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,  उपनिरीक्षक विजय पुरोहित, आरक्षक अरुण कुमार पंवार,  आरक्षक सुधीर राठौर, आरक्षक समरथ एवं आरक्षक आशुतोष गिरी कि सराहनीय भूमिका रही।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved