मध्यप्रदेश के रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थ की धरपकड अभियान जारी है। बीती रात को थाना प्रभारी रिंगनोद के नेतृत्व में पुलिस चौकी माननखेडा द्वारा माननखेड़ा बस स्टेण्ड पर आरोपी ईश्वरलाल पिता हरिराम सुर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी मजेसरी थाना भावगढ जिला मन्दसौर, 02. नागेश्वर पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 21 साल निवासी बेहपुर थाना भावगढ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया है। 25 किलो ग्राम कीमती 03 लाख 75 हजार रूपए का डोडाचूरा जब्त किया है। फरार आरोपी श्यामलाल पिता बद्रीलाल सरगरा निवासी आकोदडा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर की तलाश जारी है।