मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार मादक माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है। सीतामउ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की टीम ने सुरखेडा सीतामऊ रोड गिट्टी मशीन के पास से आरोपी दिनेश पिता फकीरचन्द गायरी उम्र 36 निवासी सुरखेडा के कब्जे वाली मो.सा.एमपी14 एमक्यु 569 से जप्त 1.170 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 150000 जप्त किया गया।
— जप्त मशरुका 1.170 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम
किमती 150000
— बजाज प्लेटीना मो.सा.एमपी 14 एमक्यु 5699 किमति 50000
सराहनीय कार्य में सीतामऊ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति एवं गठीत टीम का विशेष योगदान रहा