युवक का शव राजस्थान बॉर्डर पर मिला, सुसाइड नोट जब्त:जावद में परिजन ने हत्या की आशंका जताई, हाईवे पर चक्काजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 16, 2025, 8:06 pm

नीमच। नीमच में किसान का शव मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर एक खेत में मिला है। घटना मंगलवार जावद थाना क्षेत्र की नयागांव चौकी की है। मृतक सरवानिया मसानी निवासी कारूलाल धाकड़ है। 
सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए महू-नसीराबाद हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
परिजन के अनुसार, कारूलाल पिछले 2-3 दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नयागांव चौकी में दर्ज कराई गई थी। परिजन ने आरोप लगाया कि गांव के एक पटेल ने फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से कारूलाल पर पैसों के लिए दबाव बनाया था। इसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर होने के कारण मामले की गंभीरता बढ़ गई है। नीमच जिले की नयागांव चौकी पुलिस के साथ ही राजस्थान के निंबाहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से जांच शुरू की। शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध माना जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved