, कार में मिला 100 किलो डोडाचूरा, तस्कर राजस्थान के बाडमेर का रहने वाला
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना पुलिस ने महू—नीमच हाईवे पर बीती रात को एक तस्कर को फिल्मी स्टाईल से गिरफ्तार किया है। सामने पुलिस को देखकर कर तस्कर ने रिवर्स गियर में कार को दौडाया, लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार के अंदर अंदर चार प्लास्टिक के कट्टों में 100 किलोग्राम डोडाचूरा मिला। आरोपी का नाम पुखराज पिता तुलचाराम जाट (26), निवासी भटाला, जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। हालांकि, उसका साथी पीराराम जाट अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।