मध्यप्रदेश के नीमच के झांझरवाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मालवा पेट्रो फैक्टरी में सोमवार सुबह 11 बजे वेल्डिंग के दौरान हादसा हो गया। वेल्डिंग की चिंगारी से फैक्टरी में रखे कैमिकल में आग लग गई। इससे 4 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आगजनी से फैक्टरी में अफरा—तफरी मच गई और कई मजदूर जान बचाने के लिए दौडे। घायलों के नाम रीजवान निवासी नीमच, मिठठूलाल निवासी छोटीसादडी, लालूराम निवासी बामनिया केलूखेडा, सोहेल निवासी राजसमंद राजस्थान बताए जा रहे है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।