मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने जिले के बेसरा गांव के पास पटेल श्री होटल में काम कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया है। रामपुरा थाना प्रभारी विजय सागरिया नेतृत्व मे टीम द्वारा आज दिनांक 23.12.25 को होटल व लाज ढाबा चेकिंग के दौरान होटल पटेल श्री ग्राम बैंसला से एक नाबालिक को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा उक्त नाबालिक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया कर उक्त होटल संचालक कारु पिता भेरुलाल मीणा निवासी बैंसला के विरुद्ध किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल व संरक्षण अधिनियम 2015) की धारा 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।