नीमच। नीमच में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के पॉश इलाके स्कीम नंबर 36 में करीब 65 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। यह कार्रवाई भू-माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
सरकारी सर्वे नंबर 23 और 24 की लगभग 6 बीघा से अधिक इस जमीन पर रामप्रसाद ग्वाला द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा कर ईंट भट्टे का संचालन किया जा रहा था।
प्रशासन ने इस मामले में बीती 1 मई को ही बेदखली के आदेश जारी किए थे। कब्जा नहीं हटने पर सात दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया गया था। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देशों के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।