नीमच में मादक माफिया तो सक्रिय है ही साथ ही रेत माफिया भी जिला प्रशासन को जेब में रखकर चल रहे है। रेत माफिया आशीष पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पडताल में पता चला है कि कलेक्ट्रेट में स्थित खनिज विभाग के दफ्तर की बिल्डिंग की पुताई हुई थी, जिसका खर्चा भी रेत माफिया आशीष ने उठाया था। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी भ्रष्टतंत्र में इस कदर डूब गए है कि रेत माफिया आशीष के कारनामों पर पर्दा डकने का कार्य कर रहे है।