नीमच—मंदसौर,प्रतापगढ़ राजस्थान। अफीम नीति कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है। कहीं पर दलाल सक्रिय तो कहीं पर मुखिया पैसा ले रहे है। 20 से 80 हजार रूपए तक ले रहे है। यह खेल मध्यप्रदेश और राजस्थान के अफीम उत्पादक जिलों में चल रहा है। दशपुर लाइव लगातार अवैध तरीके से लिए जा रही रिश्वत व अवैध वसूली को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित करता आ रहा है। नई नीति के तहत उन किसानों को पट्टे जारी किए जा रहे हैं जिनके लाइसेंस 1999-2000 से 2021-22 के बीच घटिया घोषित होने से निरस्त हुए थे, उन्हें पटटा देने की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर इन मामलों में पैसा लिया जा रहा है, वहीं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे है। राजस्थान चित्तोडगढ के सांस सीपी जोशी ने पटटा वितरण केंद्र प्रतापगढ़ पंहुचे वे किसानों से मिले और किसानों ने कहा कि पटटे के लिए पैसा लिया जा रहा है तो सांसद ने संबंधित को बुलाया। अधिकारियों और किसानों की मौजूदगी में एक मुखिया गले मे आईडी कार्ड टांगकर आया और पांच हजार मांगे थे। सांसद सीपी जोशी ने तुरंत उसे थप्पड जड दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सांसद ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार से किसानों से पैसा न लें, जो पैसा ले रहे है उन पर तुरंत कार्रवाई करे। सांसद सीपी जोशी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद द्वारा भ्रष्ट मुखिया को सिखाए गए सबक की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।