अफीम काश्तकारों से 40 करोड की वसूली का प्लॉन! अफीम पटटों के नाम पर वसूली का एमपी—राजस्थान में हर गांव में विरोध,किसानों में उबाल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 3, 2022, 9:52 am


मंदसौर—चितोडगढ,प्रतापगढ,नीमच। इन दिनों नारकोटिक्स​ विभाग अफीम पटटे वितरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। अफीम पटटों के नाम पर गांव—गांव में दलाल या मुखिया अवैध वसूली के लिए सक्रिय होकर अवैध रूप से 20 से लेकर 80 हजार रूपए की मांग कर रहे है। वहीं नारकोटिक्स विभाग द्वारा ऐसे लोगो पर कार्रवाई नहीं किए जाने से अफीम काश्तकारों में आक्रोश है। मंदसौर में नारकोटिक्स विभाग के समक्ष खुलकर किसानों ने शिकायत दर्ज करवाई और गंभीर आरोप लगाए। मंदसौर जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता दीपकसिंह गुर्जर ने शिविर लगाया। गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग का 40 करोड़ रुपए की उगाही का प्लान है। शिविर में 35 से 40 किसानों ने रुपए लेने की बात भी मौखिक रूप से स्वीकारी लेकिन पट्‌टे कटने के डर से सार्वजनिक रूप से नहीं बोल पाए। पट्‌टे बहाली व नामांतरण के नाम पर नारकोटिक्स विभाग पर वसूली के आरोप लग रहे हैं।

प्रतापगढ में सांसद सीपी जोशी ने ठेकाकर्मी का मारा था थप्पड— सांसद सीपी जोशी का एक व्यक्ति को थप्पड जडते हुए वीडियो सोशल मीडिया  पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह एक ठेकाकर्मी था और किसान से उसने पांच हजार रूपए नामांतरण के नाम पर लिए थे। सांसद के एक्शन के बाद किसान खुलकर सामने आने लगे है और अफीम पटटो के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। एमपी और राजस्थान में इस वसूली का तगडा विरोध हो रहा है कहीं पर मुखिया वसूली कर रहे है तो कहीं पर दलाल या अन्य कर्मी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved