प्रतापगढ। मंदसौर—प्रतापगढ मार्ग पर बीती देर रात को गोरधनपुरा के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ। खडे ट्रक के पीछे से अल्टो कार जा घुसी, कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। घायल का नाम घनश्याम दास पिता मनोहरदास निवासी कल्याणपुरा है, वहीं मृतक उसका साथी था दोनों फायनेंस के काम करता था।